सम्मेदशिखर की यात्रा

                तीर्थराज सम्मेदशिखर जी, जिसका दूसरा नाम ‘पारसनाथ हिल’ है, जो पहले बिहार प्रदेश के हजारीबाग जिले में स्थित था अब झारखण्ड प्रदेश के अन्तर्गत आता है जो गिरीडीह जिले में है । यहाँ पहुँचने के लिए रेलवे के कई मार्ग हैं । ये सभी ईस्टर्न रेलवे की मेन लाइन हैं।
१. गया, दिल्ली अथवा कलकत्ता की ओर से आने वालों के लिए पारसनाथ स्टेशन उतरना चाहिए।
२. कलकत्ता की ओर से आने वाले गिरीडीह स्टेशन भी उतर सकते हैं।
३. पटना से राँची जाने वाली ट्रेनों से पारसनाथ उतर सकते हैं।